https://www.fatehnagarnews.com
पार्षद की सजगता से मिली सौगात
फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित जवाहर कॉलोनी में स्थित छोटा सा पार्क इस क्षेत्र के लोगों को अब सुकून देने लगा है। जी हां यह कॉलोनी वर्षों पुरानी है जहां अब तक मूलभूत सुविधाओं का लगभग अभाव ही था। इसमें भी कॉलोनी के बीच पार्क के लिए पालिका ने खाली जगह छोड़ रखी थी। दो दशक तक इस पार्क को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्रवासी मांग करते और उनकी मांग ठण्डे बस्ते में डाल दी जाती। इस खाली जगह पर अब एक पार्क विकसित हो गया है तथा यह इन दिनों क्षेत्रवासियों को सुकून दे रहा है। यह सब हुआ क्षेत्रीय पार्षद गोवर्धन सोनी की लगन एवं पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी के ध्यान देने से। दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से की जा रही मांग के बाद इसमें रूचि दिखाई। आज पार्क में हरी दूब विकसित हो गई है जहां सुबह-शाम लोग चहल कदमी करते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए झूले,रपस पट्टी आदि भी लगा दी ई है। पार्क के बीच ही प्राकृतिक छटा बिखेरता छायादार विश्रान्ति गृह एवं मैन गेट बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षिक कर रहा है। पार्क में ट्यूबवेल भी लगी है जिससे आस पास के लोग अपनी सुविधानुसार दूब में पानी पहुंचा कर पार्क की दूब को विकसित कर रहे हैं। पार्क में कहीं भी कोई कमी नजर नहीं आती फिर भी यदि इसके चारों ओर पालिका रेलिए विकसित कर दे ंतो इस पार्क की सुन्दरता में अभिवृद्धि हो जाएगी।
0.ल्ांबे संघर्ष का परिणाम है पार्कः
पार्क के लिए पालिका ने जगह तो छोड़ रखी थी लेकिन यहां दो दशक से जमीन ऐसे ही पड़ी थी जिस पर गन्दगी बिखरी रहती थी। लोगों की मांग पर पार्षद एवं पालिकाध्यक्ष ने ध्यान दिया तो यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए रमणिक स्थान बन गया।
सुबोध पाराशर,क्षेत्रवासी,जवाहर कॉलोनी फतहनगर।
0. लोगों को सुकून मिले
पालिका प्रशासन क्षेत्र के पार्कों को विकसित करने का काम कर रहा है ताकि सघन आबादी बीच लोगों को सुबह-शाम सुकून मिल सके। इन पार्कों में जितना भी काम किया गया है उसमें प्राकृतिक साज सज्जा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
ज्ञानचंद पाटोदी
अध्यक्ष, नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़।