https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 27 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने आमजन से कहा कि वे जागरुक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।
मास्टर मेघवाल सोमवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ स्थित जय निवास पर ग्रामीण एवं शहरी लोगों के अभाव अभियोगों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन होने से आमजन को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय कायम रखते हुए आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करें ताकि पीड़ित व्यक्ति को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव के विकास के लिए एकजुट होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने आमजन से बिजली, पानी, राशन, सड़क, साफ-सफाई की समस्याओं की सुनवाई कर आश्वस्त किया कि वे आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए त्वरित कार्यवाही करेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी मैजूद थे।