आमेट (मुबारिक अजनबी) । नगरपालिका मंडल आमेट के अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा की अध्यक्षता में मंडल की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सर्व प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मैवाडा द्वारा मण्डल के सदस्यों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए नगर के चहुंमुखी विकास हेतु राजनैतिक भेद-भाव से उपर उठकर नगर के विकास हेतु एकमत होकर कार्य करने की अपील की। तत्पश्चात बैठक कार्यवाही एजेण्डानुसार प्रारम्भ की गयी। इस वर्ष का वार्षिक बजट चैयरमैंन मेवाड़ा द्वारा आम जनता की आशाओं के अनुरूप बनाया जाकर मण्डल द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकार करते हुए पारित किया गया ।
बजट वर्ष 2022-23 की स्वीकृति पर विचार-विमर्श.
नगरपालिका चैयरमैंन कैलाश मेवाड़ा द्वारा सदन में नगर पालिका आमेट का आम बजट वर्ष 2022-23 आमेट नगर की मुलभुत सुविधाओं एवं विकास कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए 36 करोड़ 22 लाख 04 हजार रू. का तैयार कर प्रस्तुत किया गया । जिसको सभी मौजूद मण्डल सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया हैं।
महाशिवरात्री महोत्सव – 2022 के आयोजन पर विचार-विमर्श.
बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मैवाडा द्वारा मण्डल के समक्ष महाशिवरात्री के भव्य आयोजन करने हेतु पालिका द्वारा मण्डल के समक्ष प्रस्ताव रखा गया हैं। जिसका सदन मे उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वागत करते हुए इस बार महाशिवरात्री का पर्व भव्यरूप से आयोजित करने हेतु सर्व सम्मति से पारित किया गया।
नगर पालिका, आमेट क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यों पर विचार-विमर्श .
नगर पालिका मण्डल आमेट अध्यक्ष कैलाश मैवाडा द्वारा मण्डल के समक्ष नगर के चहूमुखी विकास की भावनाओं के अनुरूप इस बार नगर में विकास की छोटी से छोटी ईकाई को जोड़ते हुए नगर पालिका आमेट क्षेत्र में नगर के मुख्य सर्कल पर महापुरुषों की स्टेचू लगाने,नगर में नीमडिया बावजी से हरिजन बस्ती तक रिग रोड़ बनाने, शहर में पानी की समस्या को देखते हुए बोरींग एवं पनघट बनाने, नगर के प्रमुख चौराहो पर सी.सी.टी.वी. केमरा लगवाने,नगर पालिका आमेट की स्वयं की एम्बुलेंस वाहन क्रय करने, मोक्षरथ वाहन क्रय करने आदि जनता के महत्वपूर्ण कार्यों को करने हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी कृष्णगोपाल माली, उपाध्यक्ष मीरू खां मंसुरी, नेताप्रतिपक्ष रमन कंसारा एवं समस्त पार्षदगण एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं दुसरी और नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रमन कंसारा ने बैठक के उपरांत एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की वर्ष 2021-22 मे निष्पादित कार्यों और जारी किये टेंडरों की जानकारी व नगर मे लगाये गए विद्युत पोल के भुगतान और उनकी गुणवक्ता के बारे में स्पष्टिकरण मांगा गया। पानी की विकट समस्या, पनघट योजनाओं का अनुमोदन, कुए और बावड़ियों,सार्वजनिक शौचालय की सफाई, वार्डो में सड़क के निर्माण, शिवरात्रि के उत्सव की तैयारी,प्रमुख चोराहो और प्रवेश द्वारों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की।वार्ड संख्या 25 के पार्षद राधेश्याम खटीक ने टेन्डर प्रक्रिया सूचना की जानकारी,सफाई और कचरा संग्रहण के लिए टेम्पू खरीद का स्पष्टीकरण मांगा। वार्ड नं. 21के पार्षद मांगीलाल रेबारी,वार्ड 11 की चंद्रिका कुमारी टेलर,वार्ड संख्या 4 के दिनेश लक्षकार ने अपने अपने वार्डो में विकास कार्यो को बिना भेदभाव से करवाने की मांग की !