Home>>देश प्रदेश>>आरपीएससीः सहायक आचार्य- संस्कृत लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
देश प्रदेश

आरपीएससीः सहायक आचार्य- संस्कृत लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा-2020 के अंतर्गत संस्कृत विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया।

सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में 186 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूणर्तः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सहायक आचार्य- संस्कृत प्रतियोगी परीक्षा-2020 के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 2 अक्टूबर 2021 तथा प्रश्न-पत्र तृतीय की परीक्षा 22 सितम्बर 2021 को आयोजित की गई थी।

सचिव श्री अटल ने कहा कि अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त आवश्यक शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों के 7 जुलाई 2022 की सायं 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवाना होगा। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। जांच में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!