फतहनगर। सांसद सीपी जोशी ने गत दिनों भिंडर थाना क्षेत्र के बोरी तलाई मोड़ पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को एवं घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु उदयपुर जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में सांसद सीपी जोशी ने बताया कि घटना में मृतक चारों ही लोग गरीब परिवार से हैं तथा इनके निधन से परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आने वाला है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए ₹1000000 की आर्थिक सहायता एवं घायलों के लिए 500000 की सहायता मुहैया करवाने का अनुरोध किया है।