फतहनगर । लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने आर पी एस पूजा नागर को श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट कर ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बता होम में आने का निमंत्रण दिया।आर पी एस नागर द्वारा बताया गया कि वे बालको के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।