फतहनगर । देवड़ा का गुड़ा (रामा, उषाण के पास) मे देवड़ा परिवारो द्वारा आशापुरा माताजी के मंदिर की स्थापना की गई । इस अवसर पर पूर्व विधायक जनता सेना सुप्रीमों रणधीर सिंह भिंडर बतौर मुख्य अतिथि रहे । साथ ही क्षत्रिय समाज के एवं देवड़ा नोबल्स सोसाइटी के पदाधिकारी और आसपास के ठिकानों के जनाना एवं मर्दाना सरदारो की गरिमामई उपस्थिति रही । देवड़़ नोबल्स सोसायटी ने समस्त देवड़ा सरदारों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया है ।