Home>>उदयपुर>>आसना उच्च माध्यमिक विद्यालय में आशीर्वाद समारोह संपन्न
उदयपुर

आसना उच्च माध्यमिक विद्यालय में आशीर्वाद समारोह संपन्न

आसना. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना के कक्षा 12 के बोर्ड छात्रों का आशीर्वाद व शुभकामना समारोह प्रधानाचार्य डॉक्टर महावीर प्रसाद जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । आप ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में प्रश्नोतर लेखन संबंधित अनेक टिप्स दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेमली अस्पताल के डॉ. अजित सिंह बाघेलिया , विशिष्ट अतिथि बैंक मैनेजर श्री सुमित जी अरोडाऔर ग्रामीण ग्राम विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह एवं एसडीएम सदस्य श्री धूलीचंद डांगी थे । इन अतिथियों ने कक्षा 12 व 10 के सभी छात्रों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया । कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के छात्रों को श्रीफल व पेन देकर , गुड़ धनिया खिलाकर , रक्षा सूत्र बांधकर , तिलक लगाकर भावभीनी विदाई प्रदान की । कक्षा 12 की छात्रा यास्मीन बानो ने अपने उदगार व्यक्त किए कि किस प्रकार इस विद्यालय में हम रहे और सभी गुरुजनों का मार्गदर्शन अच्छा प्राप्त हुआ । कक्षा 12 के छात्रों द्वारा विद्यालय के लिए 10 कुर्सियां प्रदान की ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक धुलीराम डांगी ने किया । इस अवसर पर कक्षा 11 की कक्षाध्यापक ओमप्रकाश नाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।धन्यवाद वरिष्ठ अध्यापक श्री हीरालाल जाट ने प्रदान किया | इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ पुष्पा आमेटा , पूनम मेघवाल , पदमा शर्मा , संध्या सोलंकी, पुष्पा सोलंकी, भाग्य लक्ष्मी रेगर , शारीरिकशिक्षक चंद्रविजयसिंह भाटी , वरिष्ठ लिपिक महेंद्रसिंह राव उपस्थित थे । सभी ने छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया व शुभकामनाएं व्यक्ति की । विद्यालय के सभी छात्रों को यूथ क्लब से पारले बिस्कीट के पैकेट वितरित किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!