फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में समसा के उपायुक्त डीसी देवयानी आई ए एस व अतिरिक्त निदेशक संजीव चौधरी आर ए एस ने जेम्स कक्षा का विशेष अवलोकन किया | जिसमें जेम्स अध्यापिका बसंती नरूका और पदमा शर्मा तथा छात्राओं ने खुलकर चर्चा की | प्रधानाचार्य डॉक्टर महावीर प्रसाद जैन ने विशेष जानकारी प्रदान की | इस दौरान एडीपीसी रामकरण मीणा, सहायक निदेशक नरेंद्र टाक ,आई आर आईसीआरडब्ल्यू के डॉक्टर रवि वर्मा, हेमलता वर्मा ,अमजीत मुखर्जी ,मनोज गौड़, मीनाक्षी बेनीवाल , विकल्प संस्थान के संजय रेगर, हरिराम व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । यह जानकारी प्रधानाचार्य जैन ने दी । डॉ जैन ने अपने द्वारा लिखित उपन्यास ” यूं ही ” उपायुक्त देवयानी को भेट किया ।