मावली। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना को ₹125000 का फर्नीचर प्राप्त हुआ है। उक्त फर्नीचर चौकसी हैराउस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा प्रदान किया गया है। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल जाट एवं प्रधानाचार्य डॉ महावीर प्रसाद जैन के प्रयासों से उक्त फर्नीचर प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को 80 सेट टेबल व स्टूल प्रदान किए गए। फर्नीचर सुपुर्दगी के अवसर पर धोली राम डांगी,भाग्यलक्ष्मी,चंद्र विजय सिंह भाटी,सविता परिहार व अन्य शिक्षक मौजूद थे.इस मौके पर चौकसी हैराउस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर एवं आरसी हेड डॉ प्रवीण यादव का आभार प्रधानाचार्य डॉ महावीर प्रसाद ने ज्ञापित किया।