मावली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती बसंती नरूका ने अपनी मातुश्री श्रीमती अनोप कॅवर की पुण्य स्मृति में प्रधानाचार्य डॉ महावीर प्रसाद जैन की विशेष प्रेरणा से एक अलमारी 6.5’ 3 की मूल्य 9000 की प्रधानाचार्य को विद्यालय हेतु भेंट की।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।