फतहनगर। निकटस्थ राणावतों की सादड़ी में कल शाम को आसमान में इन्द्र धनुष उभर आया। रिमझिम बौछारों एवं हरियाली के बीच उभरे इन्द्र धनुष ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। कई लोगों ने इस मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल के केमरे में कैद किया। इस दृश्य को कैद करने के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखा गया। यह प्रकृति की मनोरम छटा राणावतों की सादड़ी निवासी शिक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने अपने मोबाइल में कैद कर मुहैया करवाई।