फतहनगर । प्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप प्रारंभ हो चुका है । ईंटाली के आदर्श राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में आज पंडित प्रेमशंकर पुष्करणा की ओर से गर्मी में पानी पीने के लिए कैम्पर भेंट किए। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनिष कुमार, प्रकाश पुष्करना, मेल नर्स देवीलाल पटेल,राजेश पुष्करना आदि उपस्थित थे। चिकित्सा प्रभारी ने इस पर पुष्करणा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।