इंटाली. लगातार हो रही बारिश के कारण इंटाली क्षेत्र के एनीकट पर दूसरी बार चादर चलती हुई वही इंटाली तालाब करीबन आधा भर चुका है. वही देखा जाए तो किसानों को अब की बार दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. कई किसानों के खेतों में दोबारा बुवाई करनी पड़ी जिससे खाद बीज और मशीन द्वारा बूवाई करने पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई किसानों के तो दूसरी बार में भी लगातार हो रही बारिश के कारण फसल अंकुरित नहीं हो पाई.