उदयपुर. मावली तहसील के ईंण्टाली गांव मे जोरदार बारिश के साथ ही गांव के तालाब में पानी की आवक जारी है. बारिश के बाद चारों ओर हरियाली छा गई है. इससे क्षेत्र का नैसर्गिक सौंदर्य निखर उठा है. इंटाली तालाब के मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है गांव के ही राहुल पुजारी ने.