प्रशासन व स्वयंसेवक कर रहे मास्क लगाने के लिए प्रेरित
फतहनगर. समीपवर्ती इंटाली गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया जिसमें प्रशासन अधिकारी व सरपंच महोदया अनु मेनारिया उपसरपंच दिनेश नाथ व साथ ही गांव के स्वयंसेवक द्वारा पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसी के साथ प्रशासनिक अधिकारी व सचिव भगवती लाल मीणा द्वारा समस्त ग्राम वासियों को मुंह पर मास्क लगाने का भी आह्वान किया गया व बाहर से आ रहे हैं यातायत वाहनों के ड्राइवर को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. गांव में भी स्वयंसेवक रोजाना बाहर से आ रहे राहगीरों से पूछताछ कर सतर्कता निभा रहे हैं. समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया.यह जानकारी राहुल पुजारी ने दी.