Home>>मावली>>इंटाली ने जीता सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब
मावली

इंटाली ने जीता सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब

फतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशानुसार गांवों में खेलों के प्रति प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब ईंटाली ने जीता।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार एवं उस पंचायत में 500000 का विकास कार्य करवाया जाएगा। मावली मंडल में इंटाली गांव में यह आयोजन हुआ जिसमें मावली मंडल की 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें इटाली सहित ढूढीया, चंगेडी,बड़गांव, खरताणा,लदानी, फलीचड़ा, खेमपुर, आमली,बासनीकला, मावली, साकरोदा, लोपड़ा, जेवाना, बड़ियार, मोरठ गांव की पंचायत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, विधायक धर्म नारायण जोशी, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, पंचायत समिति मावली नेता प्रतिपक्ष जीवन सिंह राणावत, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी नरेंद्रसिंह आसोलिया, गिर्वा मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा, पूर्व उप प्रधान मावली कृष्ण गोपाल पालीवाल, मावली मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार, युवा मोर्चा मावली मंडल अध्यक्ष मनोज पुजारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कंकूपुरी गोस्वामी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, महामंत्री प्रमोद सामोता,गोपीलाल चौबीसा, कैलाशचंद्र गाडरी, उपाध्यक्ष नरेश जोशी, पंचायत समिति सदस्य खेमपुर मांगीलाल मेघवाल, गणेश कुमावत आकोदड़ा, एससी मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल, पूर्व पार्षद उदयपुर विजयप्रकाश विप्लवी, बडगांव सरपंच मांगीलाल गाडरी,पूर्व सरपंच भेरूलाल गाडरी,सरपंच अनु मेनारिया, पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश चंद्र मूंदड़ा, गिरधारी लाल सोनी, मोहन लाल मालवीय, प्रभुलाल टेलर, रामलाल मेनारिया, पटवारी भरत मेनारिया, नारायण मालवीय, जगदीशचंद्र पुष्करणा सहित गांव के कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस मैच में विजेता टीम इंटाली व उपविजेता मावली की टीम रही। विजेता टीम को 11000 पूर्व उप प्रधान मावली कृष्ण गोपाल पालीवाल के द्वारा एवं उपविजेता को 5100 का पुरस्कार दिया गया। साथ ही मावली तहसील के 4 मंडलों की विजेता टीमों को भाजपा देहांत उपाध्यक्ष गणपत सोनी की ओर से 51 सो रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। सांसद सीपी जोशी द्वारा दी गई कबड्डी खिलाड़ियों हेतु मेट जिसकी लागत 200000 हैं उसका भी सांसद के हाथों इन खेलों में उद्घाटन किया गया। संचालन शक्ति केंद्र प्रभारी मधुसूदन पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!