फतहनगर. मावली तहसील के इंटाली में फतहनगर रोड पर स्थित नया पालका देवरा ताका जी बावजी के स्थान पर सुख समृद्धि, शांति, रोग मुक्त रहे गांव तथा अच्छी बारिश की कामना के लिए गांव के बड़े बुजुर्ग, पटेल पटवारी द्वारा यज्ञ हवन किया गया. इस दौरान पंडित नारायण लाल पुष्करणा, गिरधारी लाल पुष्करणा, भेरुलाल जोशी, प्रेम शंकर पुष्करणा द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ आहुतिया दिलाई गई. इस दौरान गांव के मौतबीर केसुराम पटेल, गहरी लाल जनवा, कालू लाल चौहान, सोहनलाल पुष्करणा, पन्नालाल माली, नारायण लाल जनवा, गहरी लाल जनवा, वर्दीचंद्र पीपाड़ा, रामलाल पीपाड़ा, रामचंद्र जनवा, भोपाजी पन्नालाल प्रजापत, भरत खारोल, रूपलाल माली सहित् कई व्यक्ति उपस्थित थे.