मावली. तहसील के ईन्टाली गांव में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन प्रगतिशील किसान प्रेमशंकर पुष्करणा के खेत पर किया गया। जिसमें सहायक कृषि अधिकारी जमना शंकर मेनारिया ने कृषकों को उन्नत कृषि व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी एवं कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम रेगर ने कृषि विभाग की समस्त योजना की जानकारी दी और और होने वाले लाभ बताए गए जैसे ताराबंदी फार्म पॉन्ड बूंद बूंद सिंचाई मिट्टी की जांच बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल के बारे में एवं कीटनाशक दवाइयों के बारे आदि समस्याओं एवं लाभों के बारे में बताया गया।स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक सोनु जीनगर ने किसानों को जैविक खेती एवं कृषि में हो रहे नवाचार के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में राजेश पुष्करना, गहरी लाल जनवा, मिठालाल जाट,बालु गाडरी, कैलाश जनवा, भरत खारोल, गोपाल पुष्करना, प्रकाश पुष्करना, लक्ष्मीलाल जनवा आदि कृषक मीटिंग में उपस्थित रहे।