फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली गांव में किंग सेना मावली (नाहर मगरा) के युवा साथियों द्वारा बढ़ती सर्दी के कहर के चलते हुए जरूरत मंद लोगों को गांव के समाजसेवी गोपाल लखारा के सानिध्य में 25 कंबल गांव के देव स्थान पर 6 पीने के पानी के कैंपर का वितरण किया गया । इस अवसर पर गांव के युवाओं ने भी कंबल वितरण करने में सहयोग किया! उक्त जानकारी राहुल पुजारी ने दी।