फतहनगर । मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में महाराणा प्रताप चौराहे पर नीम एवं गुलमोहर का पौधा रोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
फास्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार ईन्टाली ग्राम पंचायत ग्रीन ईन्टाली अभियान तहत ऑक्सीजन प्लांट का पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मनीष कुमार एवं गांव के प्रभुत्व नागरिक के सानिध्य में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
विधानसभा कार्मिक फतेह लाल जणवा द्वारा स्वच्छ ,हरित एवं सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प आमजन को कराया गया।
इस अवसर पर मुकेश मेनारिया, रामलाल जणवा, जमना शंकर आमेटा ,कालुलाल पिपाडा,भवानी शंकर मेनारिया, जोध सिंह , राधेश्याम जणवा , प्रदीप टेलर ,राधेश्याम पटेल, ललित टेलर , सुरेश मेनारिया , संजय जणवा, ललित सोनी एतराज पटेल, बंसीलाल रेगर, प्रमोद आमेटा,कैलाश सोनी, दीपेश मेनारिया , कन्हैया लाल मेनारिया आदि के सानिध्य में पौधारोपण किया गया सबके सहयोग से मेवाड़ वीर योद्धा महाराणा प्रताप चौराहे का नामकरण किया गया।