फतहनगर । इंटाली उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लेते हुए उद्घाटन किया । अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज समदानी ने की। मुख्य अतिथि श्रीमति अन्नू मेनारिया थी।समारोह में विशिष्ठ अतिथि किसान नेता गणेश जाट,कमलाशंकर मेनारिया, उदय लाल मेनारिया, प्रकाश चंद्र सामर,चुन्नीलाल सुथार,दिनेशनाथ योगी,गणेश टेलर,जगदीश मूंदड़ा,भरत मेनारिया, मधुसूदन पारीक व नानूराम कुम्हार उपस्थित थे।इस अवसर पर भामाशाह सम्मान और प्रतिभावान विद्यार्थियों को श्रीमाली ने समानित किया।इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आभारी है जिन्होंने जन भावनाओं को ध्यान में रख कर कल्याणकारी बजट पेश किया जिससे प्रदेश के सभी वर्गों को राहत मिलेगी और पूरे प्रदेश में अच्छा संदेश गया है।