फतहनगर। फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को ऑनलाइन मोबाइल लिंक द्वारा राष्ट्रीय फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय फैशन शो गोल्ड टैलेंट प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वल्लभनगर अरविंद जोशी एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मावली रतनलाल कुमावत एवं मावली विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत होंगे। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी जोशी के अनुसार फैशन शो में इंडियन गोल्ड टैलेंट प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप पर आयोजित फैशन शो में राष्ट्रीय विभूतियांे,ऐतिहासिक एवं भारतीय संस्कृति के कोई भी नृत्य के एक्शन का एक मिनट का फैशन शो द्वारा प्रदर्शन कर सकते है। श्रेष्ठ आने वाले प्रतिभागियों को भारतीय धरोहर शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा