फतहनगर। टेलीफोन एक्सचेंज से वासनीमाफी को जाने वाली सड़क को हाल ही सी.सी.सड़क बनाया गया लेकिन इसके दोनों ओर समतलीकरण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां के लोगों ने बताया कि दोनों ओर की साइडें समतल नहीं की गई है तथा मिट्टी के ढेर लगा दिए गए है। बारिश होते ही दोनों ओर कीचड़ पसर गया तथा बीती रात्रि को एक कार इसी कीचड़ में फंस गयी जिसे स्थानीय निवासी गुड्ड पालीवाल,विनोद गर्ग, प्रकाश जगरवाल, ईशाक मोहम्मद, वासुदेव, रतन खटीक आदि ने बमुश्किल निकाली। लोगों का कहना है कि सड़क भी कम चौड़ी है जिससे दो गाड़ियां एक साथ आमने-सामने आने पर क्रॉस नहीं कर सकती। यदि साइड़ों को व्यवस्थित कर दिया जावे तो इस समस्या का समाधान हो जाए।