फतहनगर। नगर के फतह एकेडमी विद्यालय से सरकार द्वारा संचालित विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र के इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 में दो विद्यार्थियों मनन सेठिया एवं हर्षिल शर्मा का चयन जिला स्तर पर किया गया था। योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन्होंने जीपीएस हेलमेट तथा सेंसर स्टिक फॉर ब्लाइंड विषय पर अपने इनोवेटिव सुझाव दिए थे। उदयपुर में आयोजित जिला स्तर की प्रदर्शनी में हर्षिल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। विद्यार्थी को सरकार द्वारा अपने मॉडल पर कार्य करने के लिए 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी एवं राज्य स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विद्यालय निदेशक अजय जैन ने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-24 में विद्यालय से तीन विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। इन विद्यार्थियों को अपने सुझाव पर कार्य करने एवं मॉडल बनाने के लिए 10-10 हजार की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
फतहनगर - सनवाड