
फतहनगर। आज मावली ब्लाॅक के ईंटाली गांव में लोक नृत्य गवरी का आयोजन किया गया। यूं तो गवरी पूरे सवा माह तक नृत्य करती हैं लेकिन इस बार इंटाली में गवरी नहीं लेकर आज मेनार के कलाकारों द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक मे गवरी का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों से भी व्यक्ति गवरी देखने आए और आज के गवरी का खर्चा मेनार गांव से इंटाली गांव में शादीशुदा महिलाओं के परिवारजनों के द्वारा किया गया। गवरी कलाकारों द्वारा शिक्षाप्रद बाल विवाह जैसी कुप्रथा व स्वच्छ भारत पर भी नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया। गवरी में परम्परागत रूप से होने वाले खेलों का समावेश करते हुए गवरी के कलाकारों ने ग्रामीणों के हुजूम को रोके रखा।