फतहनगर ! पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर जिले के मावली उपखंड इंटाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के साझे में पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंटाली में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पौधारोपण कर स्वच्छ ,हरित एवं सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प लिया गया ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार चिकित्सा केंद्र प्रांगण में वट वृक्ष का पौधा रोपण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस से आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटर नेशनल ह्यूमन राइट काउंसलिंग चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष केशुराम पुष्करना थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक चौबीसा ने की।
कार्यक्रम में मेल नर्स तुलसी राम जणवा, देवी लाल पटेल, एलएस रमा उन्नी ,एएनएम मोहिनी देवी, सुरेश जाट, खुमान पुरी गोस्वामी, सुरेश खटीक, युवा पर्यावरण प्रेमी प्रेमशंकर पुष्करना के सानिध्य में ड्रा चौबीसा द्वारा स्वच्छ, हरित सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प कराया गया।