फतहनगर। होम वोटिंग के तहत शुक्रवार को मावली विधानसभा क्षेत्र के ईंटाली गांव में 107 वर्षीय वृद्धा श्रीमती भंवरीदेवी ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान किया। होम वोटिंग में उत्साह देखा गया। ईंटाली के भाग संख्या 212,213 और 214 में वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों ने मतदान किया। सबसे वृद्ध भंवरी देवी 107 वर्ष के अलावा विमला देवी, कन्हैयालाल, शंकरलाल,लच्छीराम आदि व्यक्तियों ने भी होम पोलिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग किया। सेक्टर ऑफिसर निर्भयसिंह चैहान, मतदान दल अधिकारी हीरालाल,बूथ लेवल अधिकारी रामचंद्र भील, कन्हैयालाल रेगर,नारायण लाल मेनारिया आदि उपस्थित थे।