फतहनगर। काले सोने के नाम से विख्यात अफीम की फसल इन दिनों क्षेत्र में पूरे यौवन पर है। ईंटाली क्षेत्र में इसके 168 पट्टे हैं। लहलहाती अफीम की फसलें क्षेत्र में मनोरम दृश्य पैदा कर रही है। अफीम की खेती फतहनगर में नहीं बल्कि आस पास के ग्रामीण इलाकों में ही देखने को मिलती है। सनवाड़ में भी अफीम के पट्टे हैं।