Home>>मावली>>ईंटाली में अज्ञात चोर आंगनवाड़ी की फाटक ही ले गए
मावली

ईंटाली में अज्ञात चोर आंगनवाड़ी की फाटक ही ले गए

फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय की फाटक को तोड़कर अज्ञात चोर ले गए।
बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय सहकारी समिति के पास में एक पंचायत के भवन में संचालित हो रहा है। इस आंगनवाड़ी केंद्र का अपना कोई भवन नहीं है। बहुत साल पहले दूसरी जगह चला। फिर बाद में पंचायत द्वारा यहां शिफ्ट कर दिया गया जिसके फाटक नहीं थी। जनसहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करणा द्वारा लोहे की फाटक बनवाई गई ताकि स्वच्छंद विचरण करते पशु गंदगी नहीं करें। विगत 8-9 सालों से यह फाटक थी। आज सुबह जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी व साथिन के साथ जब आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे तो फाटक नदारद मिली। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी पुलिस में इतल्ला भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!