ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। यहां दो दिवसीय अन्नकूट महोत्सव के तहत दिपावली के दिन अपने-अपने मकानों एवं प्रतिष्ठानों पर महालक्ष्मी पूजन किया गया। इस बार 2 दिन तक महालक्ष्मी पूजन किया गया। महिलाएं सज धज कर अपने-अपने मकानो से निकलकर मंदिरों में भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर,चारभुजा मंदिर,हनुमान अखाड़ा, कुमारीया बावजी शिव मंदिर पर दीपदान किया वहीं बजरंग दल के द्वारा हनुमान अखाड़े में 1108 दीपक लगाये। अन्नकूट के दिन प्रात 7 बजे भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक में गन्ना लूट का कार्यक्रम हुआ। दो बेल गाड़ी भर कर भूरालाल खारोल की तरफ से एवं एक ट्रैक्टर के द्वारा मुकुट रामेश्वर राम जोशी की ओर से गन्ने लुटाए गए। जिसे गांव के समाज के हर तबके ने भगवान का प्रसाद समझ कर लूटा। प्रातः9 बजे बालाजी गौशाला की गायों का नगर भ्रमण हुआ जिसके दौरान जगह-जगह गायों को लापसी, पूड़ी और गुड़ खिलाया गया। गौ शाला की सभी गायों को श्रृंगारित किया गया। 4.30 बजे श्री चारभुजा मंदिर चैक में विधि विधान से पूजन अर्चन कर सामूहिक बेलो का पूजन किया गया। इसी दौरान निर्णायकों द्वारा अच्छी बैल जोड़ी का चयन किया। इसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय को पारितोषिक दिया जाएगा। इस नजारे को कैद करने के लिए आसपास के गांव से भी मेहमान दर्शक बैल प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी तादाद में उपस्थित थे। ग्राम पंचायत की ओर से प्रत्येक बैल जोड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक दिया गया। गमेती भील समाज के द्वारा ग्रुप बनाकर हीड़ का गायन किया गया। 7.30 बजे भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक में सर्वप्रथम गांव के व्यक्तियों द्वारा भगवान की चांदी की छड़ी हाथ में लिए हुए थाली और ढ़ोल की थाप पर मंत्र मुग्ध होकर नृत्य किया। उसके बाद भील समाज के व्यक्तियों द्वारा भगवान के दर्शन करने के बाद अन्नकूट प्रारंभ किया। भोग लगाकर कर गांव के प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में महा आरती होने के बाद अन्नकूट प्रारंभ हुआ। रात्रि 9 बजे बस स्टैंड पर महेंद्रसिंह राठौड़ एवं पार्टी द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। पड़ोसी कलाकार राधेश्याम भाट द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। अलग-अलग तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। भजन संध्या देर रात तक जारी रही।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>ईंटाली में अन्नकूट महोत्सवः गन्ने का लूटा अन्नकूट,बैलों का किया पूजन,सांस्कृतिक संध्या में राधेश्याम भाट की प्रस्तुतियों को ग्रामीणों ने सराहा
फतहनगर - सनवाड