फतहनगर। ईटाली गांव में भी विभिन्न देवस्थान मंदिरों में पूजा अर्चना व हवन किए गए एवं गुरुजनों का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर हनुमान अखाड़ा पर भी पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा महंत का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। चारभुजा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दर्शनार्थी पूर्णिमा के दिन दर्शन करते रहे।