फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली गांव में रविवार को रामनवमी के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महावीर गौशाला के लिए गौ माता का पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। यह गौशाला इंटाली से भीलाखेड़ा मार्ग पर प्रस्तावित है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, वार्डपंच प्रतिनिधि सुंदर लाल सोनी, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, पं.भूरालाल मेनारिया, मोतीलाल मेनारिया,लक्ष्मीलाल पुष्करणा, रामलाल सैन, पं. प्रेमशंकर पुष्करणा, शिवशंकर चौधरी, केशुराम पुष्करणा, मीठालाल खारोल, ललित कुमार सेन, लादूलाल पशुधन सहायक, पन्नालाल सरगरा, गोपीबाई सरगरा, सुरेशचंद्र लक्षकार,जगदीशचंद्र सोनी,मुकेश कुमार सोनी सहित गांव के कई व्यक्ति उपस्थित थे।