फतहनगर। पूर्व सांसद एवं राजसमंद विधायक श्रीमती किरण महेश्वरी के असामयिक निधन पर मावली तहसील के इंटाली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम महेश्वरी सदन में आयोजित किया गया जहां पर ग्रामीणों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए माहेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धसुमन अर्पित किए। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन भी रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जगदीश चंद्र मूंदड़ा,श्यामसुंदर जणवा, गणेशलाल टेलर,शंभूलाल टेलर,राजमल अजमेरा,सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया, मधुसूदन पारीक, ओमप्रकाश सोनी, शांतिलाल आमेटा, शिव भारती, दिनेश अजमेरा, गिरधारी लाल अजमेरा, पूनम चंद चैधरी सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।