फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली गांव में नवरात्रि समापन के तहत तीन दिन तक ज्वारा विसर्जन चला। अष्टमी पर यहां फतहनगर रोड स्थित नया पालका का देवरा के यहां से ज्वारा विसर्जन किए गए। उसके बाद नवमी के दिन चामुंडा माता मंदिर से माताजी का निशान नेजा निकला तथा दशमी के दिन नाहरसिंह माता के मंदिर से माताजी का निशान नेजा एवं ज्वारा विसर्जन आयोजित किया गया। इसी तरह से फतहनगर में आवरीमाता शक्तिपीठ पर हवन किया गया। यहां पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल ने शिरकत की जबकि खेड़ा खूंट माताजी के यहां से ज्वारा विसर्जन के लिए भाव में रमते भोपे निकले। शाम को सरोवर पर पहुंच कर विसर्जन किया गया। सिद्ध हनुमान मंदिर पर हवन एवं महाप्रसादी के साथ ही अखण्ड सुन्दरकाण्ड का एवं अखाड़ा मंदिर पर रामधुन का समापन किया गया।