ईंटाली। प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होने के साथ ही ईन्टाली गांव में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधे गए। इसमें पर्यावरण प्रेमी पंडित प्रेमशंकर पुष्करना, ललित नारायण आमेटा, राजेश पुष्करना,प्रकाश पुष्करना, मोहन प्रजापत, गोपाल पुष्करना आदि मौजूद रहे। इन्होंने परिंडे बांधकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया।