ईंटाली(मधुसूदन पारीक)।
मावली तहसील के ईंटाली गांव में शनिवार को पुलिस जाब्ता मौजूदगी में अस्थाई नाला निर्माण की खुदाई का कार्य इंटाली से भीला खेड़ा सड़क पर चला। यहां पर सीसी रोड पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया है जिसके दोनों ओर पानी निकासी हेतु नाली निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। वहां पर अपने अपने घरों के बाहर अनावश्यक रूप से मिट्टी डालने से पानी निकासी मार्ग अवरुद्ध हो रहा था जिसे गत वर्ष भी पंचायत द्वारा अस्थाई नाला निर्माण करने हेतु प्रयास किया गया। कुछ व्यक्तियों के विरोध के चलते नहीं हो सका जिस कारण घरों में पानी भी घुस रहा है। आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। इसी के चलते पंचायत प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस जाब्ते में नाला निर्माण खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान तहसीलदार रतनलाल कुमावत, वल्लभनगर डिप्टी बृजेश टांक, सीआई श्यामसिंह रत्नु सहित पुलिस जाब्ता जिसमें महिला कांस्टेबल भी मौजूद थे। सरपंच अनु मेनारिया, ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल आमेटा, पटवारी सत्यवीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलाशंकर मेनारिया, उप सरपंच दिनेश नाथ योगी, भरत कुमार मेनारिया, वार्ड नंबर 1 वार्ड मेंबर प्रतिनिधि सुरेश खटीक सहित कई लोग मौजूद थे।
मावली