ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। 78 वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय आचार्य निरंजन नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय ईंटाली में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी ने की। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया थी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमला शंकर मेनारिया, उप प्रधानाचार्य गुलआलम खान एवं जसवंत सालवी एसडीएमसी व एसएमसी के सदस्य, विधायक प्रतिनिधि शंकर लाल जनवा, पूर्व सरपंच कालू लाल पीपाड़ा, भामाशाह भेरुलाल जोशी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी दिलीप बराला सहित् विभिन्न संस्थाओं के संस्था प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक पी टी प्रदर्शन किया गया। देश भक्ति से ओत प्रोत पर्यावरण पर लघु नाटिका एवं बाल विवाह जैसी कुरीति पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। भामाशाहों ने भी बढ़ चढ़कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं,सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर लाल जाट ने किया। समारोह मे सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राएं,उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>ईंटाली में मनाया स्वाधीनता दिवस,देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने बांधा समां
फतहनगर - सनवाड