फतहनगर। इंटाली मे गुरूवार को श्रावण मास की चतुर्थी को मंशा महादेव का व्रत धारण कर महिलाओं ने महादेव की पूजा अर्चना की। कुकड़ी के कच्चे धागे की वेळ बनाकर व्रत शुरू किया। 16 सोमवार का व्रत लेने वाले स्त्री या पुरुष कोई भी हो बिना पूजन अर्चन और बिना कथा सुन खाना तो दूर जलपान भी ग्रहण नहीं कर सकते हैं। इस प्रकार का कठिन व्रत धारण कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए यह व्रत किया जाता है। इंटाली के हनुमान अखाड़े में स्थित शिव मंदिर पर पूजन,अर्चन कर गोपाल कृष्ण पुजारी द्वारा कथा सुनाई गई और प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार गांव के पिपलेश्वर महादेव पर भी व्रत ग्रहण किया और महादेव की पूजा अर्चना की व जलपान ग्रहण किया। इंटाली में आज व्रत धारण करने वालों की तादाद लगभग 400 के आसपास रही। बताया गया कि व्रत लेने वाले को 16 सोमवार प्रतिदिन इसे बनाई गई कुकड़ी के कच्चे तार की वेल की पूजा कर कथा श्रवण करने के बाद ही अन्न व जल ग्रहण करेंगे।