(मधुसूदन पारीक)
ईंटाली। ईंटाली में दीपावली महोत्सव के तहत बुधवार को प्रातः 7.30 बजे दो बैल गाड़ी एवं एक ट्रेक्टर गन्ने का अन्नकूट लूटा गया। वर्षों से चली आ रही इस परम्परा के लिए भूरालाल खारोल द्वारा दो गाड़ी गन्ना एवं मुकुटराम मेनारिया द्वारा एक ट्रेक्टर गन्ना मुहैया करवाया गया। गन्ना लूटने के इस अनूठे आयोजन में ईंटाली समेत आस पास के गांवों के लोग भी पहुंचे। महिलाओं ने भी गन्ना लूटने की इस परम्परा में पूरा साथ दिया।