ईंटाली(मधुसूदन पारीक ) । इंटाली में रविवार को उदयपुर की सोना लेब की नई ब्रांच का शुभारंभ किया गया । इस ब्रांच में सभी तरह की जांचों की सुविधा एवं संपूर्ण बॉडी प्रोफाइल जांचें होगी । सेंटर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, इंटाली चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मनीष कुमार , जगदीश चंद्र मूंदड़ा, डॉक्टर अनिल , डॉक्टर आरके गोयल , अशोक कुमार अग्रवाल मधुसूदन पारीक गुलाबचंद सेठिया शुभम अग्रवाल ओंकरलाल पीपाड़ा शंभू राम पुष्करणा तुलसीराम जनवा देवी लाल पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे सेंटर पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कंप्यूटर जांच की सुविधा उपलब्ध होगी सोनालेब की अन्य शाखाएं उदयपुर डबोक गोगुंदा व फतेह नगर में स्थित है इंटाली निवासियों को अब नहीं जाना पड़ेगा फतहनगर भिंडर उदयपुर सभी तरह की जांचों की सुविधा इंटाली में ही उपलब्ध होगी लैब संचालक पुष्कर लाल सभी अतिथियों का स्वागत किया ।