ईंटाली ( मधुसूदन पारिक ) । मावली तहसील के इंटाली में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । हनुमान अखाड़े को रंग बिरंगी रोशनी उसे सजाया और शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए भक्तगण बैंड की मधुर धुन पर नाचते गाते गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा हनुमान मंदिर पहुंची । सुबह से ही हनुमान अखाड़े में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा । समापन पर प्रसाद वितरण किया गया ।