फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली गांव में मंगलवार को मंशा महादेव का व्रत करने वाले 400 से भी अधिक महिला एवं पुरूषों ने विधि विधान के साथ व्रत का उद्यापन किया।
व्रत धारियों द्वारा हनुमान अखाड़े मे भगवान महादेव को चूरमे का भोग लगाया। इसी के साथ सोलह सोमवार से चला आ रहा मंशापूर्ण महादेव व्रत का उद्यापन सम्पन्न्न किया गया। इस व्रत के करने पर व्रतधारी की मनोकामना पूर्ण होती हैं। श्रावण मास की चतुर्थी को यह व्रत लिया जाता है और कार्तिक मास की चतुर्थी को इसका उद्यापन किया जाता है। इन 4 माह में कभी 16 सोमवार आते हैं तो कभी 13 एवं कभी 18 सोमवार। यह कठिन व्रत लेने से उद्यापन तक प्रत्येक सोमवार को जब तक महादेव अन्न जल ग्रहण नहीं करते उद्यापन के दिन सवा सेर उसके चार भाग कर एक भाग गौ माता को,एक बच्चों को,एक भाग खुद को और एक भाग नाथ संप्रदाय के व्यक्ति को दिया जाता है। हनुमान अखाड़े के अलावा पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर भी उद्यापन किया गया। गोपाल पुजारी ने कथा श्रवण कर प्रसाद वितरण किया। इसी प्रकार फतहनगर में भी मंशा महादेव के व्रत करने वाले श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना एवं चूरमे का प्रसाद चढ़ा कर उद्यापन किया एवं प्रसाद का वितरण किया।
फतहनगर - सनवाड