Home>>फतहनगर - सनवाड>>ईंटाली में 75वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया,रंगारंग कार्यक्रमों में रामलला की झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र
फतहनगर - सनवाड

ईंटाली में 75वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया,रंगारंग कार्यक्रमों में रामलला की झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र

फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली मुख्यालय पर 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े प्रसंगों का अधिक समावेश किया गया। बाल कलाकारों द्वारा राम,लक्ष्मण, सीता और हनुमान का किरदार निभा रहे छात्र-छात्राएं आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं कार्यक्रमों में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। संस्था प्रधान मनोजकुमार समदानी ने ध्वजारोहण किया। गांव की विभिन्न सरकारी संस्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती,महात्मा गांधी विद्यालय ईंटाली, उच्च प्राथमिक विद्यालय चायला खेड़ा, मातृभूमि माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल में भी संस्था प्रधानों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को पारितोषिक दिए गए। विद्यालय में भामाशाह द्वारा एलइडी टीवी, इनवर्टर, साउंड सिस्टम प्रदान करने पर भामाशाहों का सम्मान किया गया। इसके अलावा 26 जनवरी के उपलक्ष में समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भोजन प्रदान करने वाले भामाशाह सुखलाल पटेल का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच अनु मेनारिया, विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य कमला शंकर मेनारिया, विधायक प्रतिनिधि ललित कुमार जनवा, एसडीएमसी के उदयलाल मेनारिया, नारायण लाल जटिया, भामाशाह जगदीश चंद्र मुंदडा, प्रकाशचंद्र सामर, ओंकार लाल हाडोतिया, मुकेश सोनी, भेरुलाल जोशी, संपत रजक, सुरेश चंद्र खटीक आदि भी उपस्थित थे। संचालन रामेश्वर लाल जाट ने किया जबकि धन्यवाद राजेंद्रसिंह राव ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!