फतहनगर । ईंटाली की निरंजन नाथ आचार्य राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 73 वें गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक संस्था प्रधान सूरज मल जीनगर ने की जबकि मुख्य अतिथि अनु मेनारिया सरपंच ग्राम पंचायत इंटाली चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मनीष कुमार विधायक प्रतिनिधि चुन्नी लाल शर्मा प्रकाश चंद् सामर छात्र अभिभावक परिषद के मुकेश कुमार मेनारिया जगदीश चंद्र मूंदड़ा भामाशाह पन्ना लाल माली तुलसीराम जनवा मनोहर लाल बोहरा सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे । इस दौरान खो खो टीम जिला स्तर पर प्रथम आने पर सम्मान किया गया वहीं स्थानीय विद्यालय की पांच छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर उनको भी पुरस्कृत किया गया । ध्वजारोहण सूरज मल जीनगर कार्यवाहक संस्था प्रधान द्वारा किया गया ।