https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। ईंटाली से अगोरिया मार्ग पर विलायती बबूल की बहुलता के चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस रास्ते से ईंटाली से राणेरा महादेव के स्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते-जाते हैं। यही नहीं अगोरिया, चंदाखेड़ा, ढूंढिया,नांदोली,कीर खेड़ा, डांगीखेड़ा गांव के व्यक्तियों को इसी रास्ते से होकर आना जाना पड़ रहा है। मार्ग के दोनों तरफ कांटेदार विलायती बबूल है। बड़ी तादाद में ये बबूल होने से मामूली मोड़ पर भी सामने से आने वाले वाहन का पता नहीं चल पाता। आमने-सामने से वाहन गुजरते वक्त कांटों की वजह से लोग जख्मी भी हो जाते हैं। मार्ग उबड़ खाबड़ होने से दुपहिया वाहनधारी कई दफा फिसलकर गिर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है। यह मिसिंग लिंक सड़क जिस पर आज तक डामरीकरण हुआ उससे भी 3 गुना पैसा विभिन्न वर्षो में अकाल राहत के दौरान मिट्टी डालने पर खर्च किया जा चुका है जो बरसात आने पर बह कर चला जाता है। बरसात के समय इन ग्राम वासियों का इंटाली से संपर्क कट जाता है। वहीं बरसाती नाले की वजह से रानेरा महादेव जाने वालों को 15 किलोमीटर घूमकर आना जाना पड़ रहा है। यही नहीं भीलाखेड़ा वाला रास्ता भी पुलिया अधूरी पड़ी होने से बाधित है।ं जिस कारण अधिकतर लोगों को बड़गांव कांटा होकर उदाखेड़ा-मन्नाखेड़ा, भीलाखेड़ा,रोहिडा होकर रानेरा महादेव जाना होता है।