फतहनगर।
ग्राम पंचायत ईटाली आंगनवाड़ी केंद्र पर गांधी जयंती के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करणा ने कोरोना महामारी से बचने हेतु जानकारी दी तथा बाहर से ke global संस्थान केद पोषण चैंपियन अवकाश सनाढय एवं सेवा मंदिर संस्थान के जूनियर फील्ड मॉनिटर डालचंद प्रजापत, आंगनवाड़ी सहायिका कौशल्या प्रजापत मौजूद थी।