फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज पशु चिकित्सालय ईण्टाली (मावली) का दोपहर एक बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सालय पर ताले लगे होने पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. भूपेन्द्र भारद्वाज को टेलीफोन पर स्थिति बताई और कार्यवाही के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक ने अनुपस्थित कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। दौरे में भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी, मधुसूदन पारीक व भगवती मेनारिया भी साथ थे।
इस मामले में भारद्वाज ने नोडल अधिकारी मावली मनोज बाला को पशु चिकित्सालय बंद रहने के सम्बन्ध में विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मय कार्मिक का स्पष्टीकरण भिजवाने को कहा है।