फतहनगर। उदयपुर जिले की मावली पंचायत समिति के ईन्टाली ग्राम पंचायत क़े तालाब पर विदेशी मेहमान का जमावड़ा देखा गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार गांव के पक्षी प्रेमी भरत मेनारिया एवं केसुराम पुष्करणा के नेतृत्व में ईन्टाली तालाब का अवलोकन किया तथा विदेशी पक्षियों को तालाब के में विचरते केेेद किया।
आमेटा के अनुसार विदेशी पक्षियों के आश्रय तालाब के आसपास पौधारोपण एवं तालाब के बीच टापू का निर्माण किया जाना आवश्यक है ताकि सर्दी की ऋतु में विदेशी पक्षियों का आवागमन स्थाई रूप से हो सके,तालाब का सौंदर्यीकरण होने से विदेशी पर्यटन का एक केंद्र बन सकता है।