फतहनगर। श्री कल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट ईन्टाली एवं द सनराइज पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत में स्थित मोक्षधाम में बालक बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर 101 पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा के अनुसार मोक्षधाम ईन्टाली में पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनोज समदानी द्वारा बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं अपने जन्म दिवस के पावन अवसर पर पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प कराया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया,शिवलाल जणवा, नारायण लाल मेनारिया एवं
द सनराइज स्कूल ईंटाली के संस्था प्रधान राधेश्याम जणवा, सुरेश चंद्र भील, बालू राम मेघवाल, नारायण लाल जाट, अमृत कुँवर राणावत, मंजु जणवा, चंदा चंडक, खुशी प्रजापत, कविता जनवा, केसर गाडरी, जया व्यास आदि शिक्षकों ने पौधारोपण में सहयोग किया।
फतहनगर - सनवाड